दमदारी के साथ, आपकी बात

सांसद R K पटेल और पूर्व विधायक वीर सिंह सहित 18 लोगो के ऊपर दोष सिद्ध

76

- Advertisement -

तालमेल एक्सप्रेस

चित्रकूट। सपाइयों द्वारा बसपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव और ट्रेन रोकने के मामले में CJM कोर्ट ने दोष सिद्ध किया। बाँदा चित्रकूट के सांसद रहें R K पटेल और दस्यु सम्राट ददुआ के बेटे पूर्व विधायक वीर सिंह सहित 18 लोगो के ऊपर दोष हुआ सिद्ध। मौजूदा BJP सांसद R K पटेल और दस्यु सम्राट दद्दुआ के बेटे सहित 15 लोगो को 1 साल के कारावास की सजा सुनाई गई। पुतला फूंकने के आरोप में 3 आरोपियों को 3 महीने की सुनाई गई सजा। ज्ञात हो कि 16 सितंबर 2009 में बसपा सरकार में सपाइयों ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था। इसको लेकर पुलिस ने 19 लोगो के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था। उक्त आरोपियों में से एक आरोपी पूर्व सपा जिलाध्यक्ष की मौत हो चुकी है। मौजूदा समय में सांसद R K पटेल बीजेपी में है। इसके साथ ही मौजूदा BJP नगर पालिका चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता सहित आधा दर्जन आरोपी पूर्व में सपा में थे शामिल ।

Comments are closed.